टीकमगढ़। अवैध कच्ची शराब के ठिकानों पर छापा मारकर नस्टीकरण की कार्रवाई।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ अनुराग सुजानिया द्वारा कठोर निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी लॉकडाउन से संबंधित आदेशों की अवहेलना पर तत्परता से कार्यवाही की जाए जिसके अंतर्गत आज कोतवाली पुलिस टीकमगढ़ द्वारा कुचबंदिया मोहल्ले में घेराबंदी कर दबिश दी गई जहां पर पुलिस को करीब डेढ़ सौ आयल के ड्रम जिनमें अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण हो रहा था उन सभी लाहन नष्ट किया गया।दो भट्टी चल रही थी जिन्हें नष्ट किया गया।
कुचबंदिया मोहल्ला में शराब का अवैध धंधा हो रहा था इसकी सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल मौर्य को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया गया था एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ एमएलए चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ सुरेश सेजवाल के द्वारा कोतवाली पुलिस के माध्यम से कार्रवाई करवाई गई।
ब्यूरो रिपोर्ट वसीम खान।