रायसेन। संकल्प संस्था ने सैनीटाइजर, पीपी किट और मास्क किए वितरित।
टीन शेड निर्मित किया प्रदान पुलिस सहायता केंद्र के लिए।
उदयपुरा में संकल्प संस्था के संयोजक राजेन्द्र रघु के द्वारा उदयपुरा के डॉक्टरों, पुलिस कर्मी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को पीपी किट , सैनीटाइजर, माक्स, ग्लोब्स आदि सुरक्षा के लिए वितरित किए गए।
नगर के मुख्य बोरास चौराहे को ध्यान में रखते हुए एक टीन शेड पुलिस सहायता केंद्र के लिए प्रदान किया गया।
यह चौराहा सागर, नरसिंहपुर और रायसेन जिले तीनों जगह के लिए रास्ता है।
संकल्प संस्था ने मृगगनाथ धाम में गौ शाला में रह रही गायों के लिए भी भूसा भी डियस है।
इस अवसर पर एसडीएम बृजेन्द्र रावत, तहसीलदार बृजेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी इंद्राज सिंह, संकल्प संस्था के संयोजक राजेन्द्र रघु, मनोज तोमर, पूरन नौरिया आदि उपिस्थ रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथलेश मेहरा उदयपुरा रायसेन।