लॉक डाउन में परिंदों के लिये के लिये दाना पानी का इंतज़ाम।
एक तरफ़ जहाँ covid-19 कोरोना वायरस के चलते लॉकडाऊन में लोगबाग घरों में है दुबके हुये हैं।
वहीं बुलढाणा इंद्रा नगर निवासी युवक समीर शेख रोज पंछियो के लिये उपक्रम कर रहे हैं।
बुलढाणा पूरे मुल्क में जहाँ covid-19 कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है।
लोग अपने घरों से निकलने के लिये डर रहे हैं। वहीं दूसरी जानिब गर्मी अपने उफान पर है।
प्यास की वजह से हर कोई परेशान है। इस तपिश भरे मौसम में बेज़ुबान परिंदों के लिये दाना पानी का माकूल इंतज़ाम बुलढाणा इंद्रानगर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता समीर शेख कर रहे हैं।
बुलढाणा शहर के राजूर घाट, बोथा जंगल अजंता, धाड, चिखली मार्ग पर पक्षी प्रेमियों की ओर से जलपात्र लगाये हुए हैं।
covid-19 कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन एक ओर गर्मी की शिद्दत बढते जा रही है जिसकी वजह से परिंदे भी प्यास से तिलमिला रहे हैं।
इसी को देखते हुए पंछियो के लिये रोज पानी का प्रबंध समीर शेख कर रहे हैं। जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अल्ताफ़ खान बुलढाणा