ठाणे भिवंडी। सोशल डिस्टेंसिंग कानून उल्लंघन करने पर पड़ा भारी। सात नमाजियों पर मामला दर्ज।
भिवंडी में लॉकडाउन सहित सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन किया जाना नमाजियों को भारी पड़ गया।
भिवंडी शहर पुलिस ने आयशा इमारत की छत पर असर की नमाज अदा कर रहे सात नमाजियों पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र वाजा मोहल्ला स्थित आयशा इमारत की खुली छत पर मोहम्मद अनीस सत्तार, मकसूद अहमद, तमनूर अहमद, शब्बीर अहमद, इम्तियाज अहमद, इमरान अहमद एवं शब्बीर रजा का लड़का सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन कर असर की नमाज अदा कर रहे थे।
इस रास्ते से गुजर रहे पुलिस सिपाही संदीप हनुमंत मोरे की नजर पड़ते ही उसने इमारत में जाकर लोगों से नियमों का पालन किए जाने को कहा।
पुलिस सिपाही संदीप मोरे की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के उल्लंघन करने वाले सात लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है।
मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक दाभाड़े कर रहे हैं। विदित हो कि, लॉकडाउन पालन एवं सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के उल्लंघन को लेकर भिवंडी पुलिस बेहद सख्त हो गई है।
पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे शहर में घूम घूम कर मानिटरिंग कर रहे हैं।
जिसके कारण भिवंडी शहर में लाकडाउन का पूर्णतया पालन किया जाना दिखाई पड़ रहा है।
पुलिस उपायुक्त शिंदे ने लॉकडाउन नियमों के अनुपालन में कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।