वाराणसी में कोरोना वारियर्स का फूलों से हो रही है हौंसला अफजाई।

वाराणसी में कोरोना वारियर्स का फूलों से हो रही है हौंसला अफजाई।

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जहाँ अपनी जान को जोखिम में डाल कर कोरोना जैसी महामारी में दिन रात ड्यूटी कर रहे वाराणसी के पुलिसकर्मीयों को नागरिकों ने फूलों की बारिश करके उनके हौसले को बढ़ाया।

बता दें कि जिन हाथों में डंडा देखा जाता था आज उन्हीं हाथों में पानी और खाना लिए दूर दराज से आये लोगों को खाना खिला रहे हैं।

साथ ही साथ वाराणसी पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि इसी तरह आप लोग आपने घरों में रहिये और कोरोना जैसी महामारी से बचिये।

वाराणसी प्रशासन का कार्य सराहनीय रहा है। चाहे वो भूखे को भोजन कराना ही हो।

इसी कड़ी में आप देख सकते हैं कि विभिन्न थानों के कर्मचारी लेडी सिंघम के नाम से विख्यात सब इंस्पेक्टर शशि सिंह, सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप, सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह, सब इंस्पेक्टर सुनील यादव, उपनिरीक्षक राहुल रंजन, उपनिरीक्षक पवन यादव, उपनिरीक्षक जगदीश शुक्ला, उपनिरीक्षक दीनदयाल पाण्डेय, इंस्पेक्टर लालपुर – पाण्डेयपुर धनंजय पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कैंट अश्वनी चतुर्वेदी, सब इंस्पेक्टर नीलम सिंह समेत तमाम पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रहे हैं। हर जरूरतमंद को तमाम सुविधा मुहैया करा रहे हैं जिससे की कोई भूखा न रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सन्तोष कुमार सिंह।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर