लॉकडाउन का नहीं किया जा रहा पालन नहाने पहुँचे लोग।

लॉकडाउन का नहीं किया जा रहा पालन नहाने पहुँचे लोग।

ग्राम बोरास नर्मदा नदी पर पहुँचे स्नान करने श्रद्धालु।

चेक पोस्ट पर बरती जा रही है लापरवाही।

रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बोरास में नर्मदा नदी पर कई लोग अमावस्या को लेकर स्नान करने पहुँचे।

कोरोना महामारी को लेकर सभी धार्मिक आयोजन और धर्मिक स्थलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जहाँ एक ओर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस महामारी की गम्भीरता को लेकर सजग बनी हुई है।

इस महामारी से लड़ते हुए प्रदेश के कई योद्धा अपना जीवन बलिदान कर चुके हैं।

लेकिन कुछ लोग इस महामारी को मजाक बनाकर बैठे हुए हैं।

लॉकडाउन होने के बाबजूद प्रशासन ने लोगों की सुविधाओं के लिए अल्प समय के लिए रियायत दी है। उसका दुरपयोग करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

ऐसे ही ग्राम बोरास में लोग नर्मदा स्न्नान के लिए पहुँच कर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं।

सवाल यह है कि चेक पोस्ट से कैसे गुजर रहे लोग।

उदयपुरा नगर के मुख्य दो चेक पोस्ट हैं। एक ब्लॉक तिराहा है जहाँ से सिलवानी बेगमगंज, गैरतगंज, सागर के वाहनों का आना होता है तो दूसरा बोरास चौराहा जहाँ से जबलपुर, सागर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद आदि के वाहनों का आना होता है।

कुछ दिन सख्ती के साथ चला लॉकडाउन में नरमी बरती गई तो क्षेत्र को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।

उदयपुरा क्षेत्र अभी तक कोरोना विहीन।

प्रशासन और इसमें कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं कि अभी तक उदयपुरा क्षेत्र में कोई भी कोरोना महामारी का कोई केस नहीं आया है लेकिन कुछ दिनों से क्षेत्र में लॉकडाउन का कुछ नाजुक रवैये के कारण लोगों का आना जाना बढ़ गया है। जिसकी एक तस्वीर ग्राम बोरास में खुला लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखी गई।

क्योंकि रियायत आवश्यक कार्य और खरीददारी को लेकर दी गई न की पर्यटन स्थल या धार्मिक आयोजन पर एकत्रित होने की।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथलेश मेहरा रायसेन।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर