रहटगांव। जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा मास्क वितरण किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के आदेश अनुसार सचिव अपर न्यायाधीश केएस शाक्य के निर्देश में सचिव के द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लोगों को वितरण किये गए।
पैरा लीगल वालंटियर संजय गंगराड़े एवं ग्राम सुरक्षा समिति के द्वारा ग्राम रामटेक आदिवासी क्षेत्र में जाकर कोरोना महामारी के बारे में ग्रामीणों को बताया।
साथ ही शासन की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करेंगे उसके बारे में समझाया जा रहा है।
ग्रामीणों को बताया गया कि आपको बैंक में सहायता राशि के रूप में शासन ने खातों में राशि डाली है।
आप लोग कभी भी राशि निकाल सकते हैं, लोग जानकारी के अभाव में बैंकों में पैसा निकालने के लिए भीड़ लगा रहे हैं।
लाकडाउन के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। कोरोना महामारी के बारे में ग्रामीणों को उसके बचाव हेतु बताया गया साथ ही सभी लोगों को समझाया कि सभी अपने घरों के अंदर रहें, मुंह पर मास्क लगाकर रखें, शासन के दिए गए निर्देशों का पालन करें।
अनावश्यक भीड़ ना लगाएं। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को मास्क बांटे गए।
ग्रामीणों के द्वारा अपनी समस्याएं भी बताई गई। उनके द्वारा बताया ग्राम रामटेक बड़ा ठाना में साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
रोड के ऊपर गंदा पानी बह रहा है। इस अवसर पर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य संजय गंगराड़े, दिनेश दसोरे एवं पवन बघेला उपस्थित रहे।
निलेश गौर रहटगांव।