टीकमगढ़। जिले में दूसरा कोरोना पाजिटिव का मामला आया सामने।
टीकमगढ़ जिले के बलदेबगढ़ व्लाक के अहार गांव में दूसरा पाजिटिव मामला गुरूवार को जिले में सामने आया है।
जिला मुख्यालय से कलेक्टर हर्षिका सिंह, एसपीअनुराग सुजानिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुँच गई है।
बीस साल का युवक बताया जाता है, जो गुना से साईकिल से अपने घर आया था। जिसे 17 अप्रैल 2020 को हायर सेकेंडरी स्कूल अहार में बने आईसोलेशन सेंटर में रखा गया था।
संदिग्ध होने पर उसका सैम्पल भी स्वास्थ्य टीम ने लिया था।इसकी रिपोर्ट गुरुवार को पाजिटिव आई है।
अहार गांव में भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।जहां पर गांव के लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है।
गौरतलब हो कि टीकमगढ़ जिले में पहला केस 14अप्रैल 2020 को लमेरा गाँव में मिला था। जिसे बलदेवगढ़ के कस्तूरबा गाँधी छात्रावास में आईसोलेट किया गया है।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट