नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर के छात्र, छात्राओं ने मास्क सिलाई कर मजदूरों में बांटा।
छात्र एवं छात्राओं ने मजदूरों से सामाजिक दूरी बनाते हुए सामग्री खरीदने की अपील की।
महाविद्यालय के प्राचार्य एनके देवांगन, व्याख्याता नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र, छात्रा प्रेमचंन्द जायसवाल, विपेन्द्र सोनवानी, रेनू जायसवाल, रीना साहू, रंजना जायसवाल ने दो दिन के प्रयास से अपने घर में 500 मास्क की सिलाई की और बिना मास्क लगाए काम कर रहे ग्रामीणों को, घर के सामने आने जाने वाले व्यक्ति को राशन दुकान में काम कर रहे लोगों को सामाजिक दूरियां बना कर सामग्री लेने को कहा। नि:शुल्क मास्क का वितरण भी किया।
निःशुल्क मास्क की सिलाई करके खुद मास्क को बांटा।
बिना मास्क लगाए काम कर रहे ग्रामीणों को और घर के सामने आने जाने वाले व्यक्ति को राशन दुकान में काम कर रहे लोग, मुख्य चौक चौराहों में सामाजिक दूरियां बना कर सामग्री खरीदने की अपील की। नि:शुल्क मास्क का वितरण किया गया।
अनिष्का शर्मा ने गाँव में लोगों को निःशुल्क साबुन वितरण किया। लोगों को घर से बाहर ना जाने की। बार बार साबुन से हाथ धोते रहने की सलाह दी।
इनके ऐसे प्रयास से भारत बहुत ही जल्दी से कोरोना मुक्त हो जायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट पप्पू जायसवाल।