ठाणे भिवंडी। पावरलूम मजदूर हत्या की गुत्थी सुलझी, दो हत्यारे गिरफ्तार एक आरोपी फरार।

ठाणे भिवंडी। पावरलूम मजदूर हत्या की गुत्थी सुलझी, दो हत्यारे गिरफ्तार एक आरोपी फरार।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 48 घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

भिवंडी। दो दिन पहले पावरलूम कारखाने में काम करने वाले मैनेजर की अज्ञात लोगों ने चाकू घौंप कर हत्या कर आरोपी फरार हो गए थे।

इस हत्याकांड की छानबीन कर रही भिवंडी अपराध शाखा पुलिस और भोइवाड़ा पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों आसिफ इम्तियाज अंसारी 23 निवासी रामनगर भिवंडी, मोहम्मद अफजल मोहम्मद  असलम मंसूरी 24 निवासी आत्मा नगर को गिरफ्तार कर लिया है।

जिसमें एक आरोपी सलमान फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

गौरतलब हो कि मृतक अजीत स्वयंकांत पटेल भंडारी कंपाउंड स्थित एक पावरलूम कारखाने में मैनेजर का काम करता था।

घटना के दिन अजीत पटेल सुबह कारखाना की लाइट बंद करने के लिए कारीवली तालाब के रास्ते से अपने साथी के साथ पैदल भंडारी कम्पाउंड जा रहा था।

इसी बीच मोटर साइकिल पर आए तीन लुटेरों ने लूटपाट के उद्देश्य से उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी।

यह देख कर अजीत का साथी भाग निकला।

लेकिन अजीत ने मारपीट करने वालों का विरोध करना शुरू किया।

इसी दरम्यान लूटपाट करने आए मोटर साइकिल सवारों में से एक ने उसके पीठ पर धारदार शस्त्र से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी

और उसके पास से 3500 रुपया कैश लेकर फरार हो गए।

इस हत्याकांड के संदर्भ में भिवंडी पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे के निर्देश पर भोईवाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस की अलग अलग टीम ने मामले की जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने रास्ते पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर दो आरोपी आसिफ अंसारी और मोहम्मद अफजल मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया।

जिसमें से एक आरोपी सलमान अभी भी फरार है।

पुलिस का मानना है कि हत्यारों ने लूटपाट करने के उद्देश्य से अजीत पटेल की निर्मम हत्या कर दी थी।

पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपियों द्वारा प्रयोग की गई मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में हाजिर किया, न्यायालय ने आरोपियों को पाँच दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

मामले की जांच पुलिस निरीक्षक नरेश पवार कर रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर