नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में जंगली सुअर के हमले में एक गंभीर।

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में जंगली सुअर के हमले में एक गंभीर।

नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा। नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य जंगली क्षेत्र में जंगली जानवर बहुतायत में पाए जाते हैं।

अक्सर गर्मियों के दिनों में जंगलों में भोजन पानी की कमी के कारण जंगली जीव रहवासी क्षेत्रों की और पलायन करते हैं।

तेंदूखेड़ा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम मर्रावन इमलिया में एक जंगली सुअर ने ग्राम के एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसे गंभीर हालत में तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल नरसिंहपुर भेज दिया।

तेंदूखेड़ा के मर्रावन इमलिया निवासी 24 वर्षीय भरत ठाकुर पिता कोमल ठाकुर पर जंगली सुअर ने जानलेवा हमला कर दिया। भरत के जिस्म में सुअर के दांत नुमा सींग से पेट में छेद हो गए हैं।

डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भरत को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर भेज दिया जहां उसका इलाज जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मेन्द्र साहू।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर