फलता की कहानी
खरीदी केंद्रों पर की गई व्यवस्था से खुश है आनंद सिंह
सहकारी समिति गोंदागांव खुर्द के खरीदी केंद्र पर किसानों के लिए की गई है व्यवस्था
हरदा 23 अप्रैल 2020/जिले में 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार सभी खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिए साबुन- सैनिटाइजर, छांव, पेयजल आदि की व्यवस्था के साथ ही केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है। ग्राम कुहीग्वाड़ी के किसान श्री आनंद सिंह गोंदागांव सहकारी समिति के खरीदी केंद्र पर अपनी उपज विक्रय करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्र पर सभी व्यवस्था बहुत अच्छी है। कोरोना वायरस संक्रमण के बावजूद सरकार द्वारा किसानों के हित में गेहूँ खरीदी की जा रही है। महामारी को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में किसानों को खरीदी केंद्र पर बुलाया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से आकर व्यवस्थाएं देखी जा रही है। किसान भी एसएमएस प्राप्त होने पर ही केंद्र पर आ रहे है। उन्होंने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति सभी व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।