हरदा। कोटा से सकुशल घर पहुंचे जिले के 7 बच्चे। कलेक्टर-एसपी ने की बच्चों से मुलाकात।

हरदा। कोटा से सकुशल घर पहुंचे जिले के 7 बच्चे। कलेक्टर-एसपी ने की बच्चों से मुलाकात।

हरदा। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए घोषित देशव्यापी लॉकडाऊन में कोटा राजस्थान से प्रदेश के बच्चों को लाने के लिए राज्य शासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था के तहत जिले के 7 बच्चे रविवार सुबह हरदा पहुँचे।

कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे होम क्वारंटाईन में रहेंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे घर में भी अलग कमरे में रहें। परिजनों से दूरी बनाए रखे। 14 दिन का क्वारंटाईन पूरा करें। यदि इस बीच सर्दी, खांसी या बुखार जैसी कोई समस्या होती है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।

उल्लेखनीय है कि ये बच्चे 22 अप्रैल को कोटा से रवाना होकर राजगढ़ जिले के ब्यावरा पहुंचे थे। ब्यावरा में जिला प्रशासन राजगढ़ द्वारा सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की गई तथा उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई। तत्पश्चात नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार महेंद्र चौहान के नेतृत्व में गई टीम निर्धारित बस में बच्चों को हरदा लेकर आई।

हरदा में पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मेडिकल टीम द्वारा सातों बच्चों तथा नोडल अधिकारी महेंद्र चौहान एवं उनकी टीम की स्क्रीनिंग की गई। बस, अधिकारियों के वाहन एवं बच्चों के सामान को भी सैनिटाइज़ किया गया। बच्चों को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। एसडीएम एचएस चौधरी ने बताया कि सभी बच्चों से उनकी लोकेशन के लिए सार्थक मोबाईल एप डाउनलोड करवाया गया है। उन्हें होम क्वारंटाईन में रहने के लिए निर्देशित किया गया है, टीम द्वारा निरंतर उनकी निगरानी की जाएगी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर