हरदा। जिले से भेजे गए कुल 39 सैंपल। 4 की रिपोर्ट आना शेष।
जिले से भेजे गए कुल 39 सैंपल। 4 की रिपोर्ट आना शेष
हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 23 अप्रैल तक कुल 39 सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए हैं।
पूर्व में भेजे गए 35 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी। शेष 4 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 459 को होम कोरंटाइन में रखा गया है, जिनकी विभाग द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।
डॉ.किशोर नागवंशी ने बताया कि जिले में मेडिकल टीम द्वारा 21 हजार 309 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए हंडिया, छिदगांव मेल, टेमागांव, मोरगढ़ी एवं पोखरनी में चेकपोस्ट बनाए गए हैं। चेकपोस्ट पर 24 घण्टे तैनात रहने के लिए स्वास्थ्य दलों की ड्यूटी लगाई गई है।
डॉ.किशोर नागवंशी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के उद्देश्य से जिला स्तर पर हरदा में कोरोना संक्रमित मरीजों को भरती कर उपचार किये जाने हेतु अतिरिक्त कोविड करियर सेंटर के रुप में कोविड करियर सेंटर डीईआईसी भवन, जिला चिकित्सालय हरदा में 10 बेड, शासकीय बालक उत्कृष्ट छात्रावास हरदा में 20 बेड तथा शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक उत्कृष्ट छात्रावास हरदा में 28 बेड चिन्हित किये गए हैं।
डॉ.किशोर नागवंशी ने जिले के सभी आमजन से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु घर में ही रहें। एक बिना लक्षण वाला संक्रमित व्यक्ति दूसरों को संक्रमित कर सकता है। इसलिए पड़ोसी, दोस्त इत्यादि से आपसी सम्पर्क कम करना आवश्यक है।
नियमित रूप से साबुन और पानी से 20 सेकण्ड तक हाथ धोएं, खाँसते या छींकते समय नाक और मुँह को किसी कपड़े या कोहनी से ढकें, जिस व्यक्ति में खाँसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई हो तो तुरन्त डॉक्टर से मिले।
लॉकडाउन के निर्धारित समयावधि में यदि घर से कोई भी वस्तु लेने निकलते हैं तो सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें।
दो पहिया वाहन पर एक ही व्यक्ति बैठे एवं चार पहिया वाहन में सिर्फ 2 व्यक्ति ही बैठें ताकि सोशल डिस्टेन्स का पालन हो सके।