कोरोना संकट में लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को बारी बारी से दिया जाएगा विश्राम:आईजी
कोरोना संकट से निबटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को एक महीने का समय होने को आया है और इस अवधि में पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार संक्रमित इलाकों में, अस्पतालों में एवं लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कठिन ड्यूटी की गई है।
ऐसी परिस्थितियों में उनकी इम्यूनिटी पर विपरीत प्रभाव न पड़े और वह कुछ समय के लिए तनावमुक्त रह सकें इसके लिए आईजी इंदौर विवेक शर्मा ने निर्देशित किया है कि प्रतिदिन एडीशनल एसपी रैंक के एक अधिकारी, डीएसपी रैंक के दो अधिकारी, शहर के ईस्ट एवं वेस्ट ज़ोन से 2-2 थाना प्रभारी और प्रत्येक थाने से चार-चार अधिकारियों, कर्मचारियों को रेस्ट दिया जाएगा। जिससे वह अपने घर जाकर अथवा वह जिस भी स्थान पर रह रहे हैं वहां जाकर एक दिन के लिए सरकारी कार्य से मुक्त होकर न केवल तनावमुक्त हो सकें साथ ही अपनी इम्यूनिटी में भी सुधार कर सकें।
इसके अतिरिक्त आईजी द्वारा कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिस बल के रोटेशन के संबंध में जो निर्देश दिए गए थे, उसे सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस लाइन से 350 से अधिक का बल थानों को उपलब्ध कराया गया है।
यह प्रक्रिया लगातार जारी है जिससे कि पुलिस विभाग कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथिलेश मेहरा।