जिले में प्रारंभ हुए मनरेगा के अंतर्गत कार्य। श्रमिकों को मिल रहा रोज़गार।

जिले में प्रारंभ हुए मनरेगा के अंतर्गत कार्य। श्रमिकों को मिल रहा रोज़गार।

हरदा। केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में जिले की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत कार्य प्रारंभ कर दिए गए है।

विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास, वृक्षारोपण, कपिलधारा कूप निर्माण, पेयजल कूप निर्माण, सीसी रोड, खेत तालाब, नाली निर्माण आदि कार्य प्रारंभ कर स्थानीय श्रमिकों को रोज़गार प्रदान किया जा रहा है।

सभी कार्यों में श्रमिकों द्वारा मास्क अथवा गमछे से चेहरा ढंका जा रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है।

सीईओ जनपद पंचायत हरदा सुश्री नीलम रैकवार ने बताया कि हरदा विकासखंड में शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार 228 कार्यों में 634 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा के कार्यों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन के समस्त निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर