ठाणे भिवंडी में फिर मिले कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज।

ठाणे भिवंडी में फिर मिले कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज।

शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 10 ग्रामीण में 8 कुल 18 मरीज।

भिवंडी शहर में बाहर के शहरों से लोगों के आने के कारण भिवंडी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
जो चिंता का विषय बना हुआ है।

शुक्रवार को शहर में फिर कोरोना के तीन संक्रमित मरीज पाये गये हैं जिसके कारण शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है।

और ग्रामीण के आठ संक्रमित मरीजों को लेकर कुल पोसिटिव मरीजों की संख्या 18 तक पहुंच गई है।

पोसिटिव पाये गये मरीजों को उपचार के लिये आईजीएम उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके संपर्क में आने वाले 9 लोगों को हाईरिस्क क्वारंटीन में भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिये पुलिस द्वारा शहर को सील करके जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है।

नाकाबंदी के बावजूद शहर में बाहर से आने वालों में कमी नहीं आ रही है।

जिसके कारण शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है।

शुक्रवार को शहर के तांडेल मोहल्ला में तीन नये लोग कोरोना पॉजटिव पाये गये हैं, जिसमें 30 वर्ष की एक महिला एवं 12 वर्ष का उसका लड़का एवं दो साल की लड़की कोरोना संक्रमित पाई गई है।

यह महिला मुंबई के दहिसर स्थित अपने मायके में गई थी, लगभग एक महीने तक मायके में रहने के बाद 15 अप्रैल को वह अपने बच्चों के साथ तांडेल मोहल्ला स्थित अपने ससुराल  आ गई थी।

दहिसर से उनके आने की सूचना मिलने पर मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीनों लोगों को क्वारंटीन में भेज दिया गया था।

और उनके स्वैब का नमूना जांच के लिये हाफकिन इंस्टीट्यूट में भेज दिया गया था।

जहां से रिपोर्ट आने के बाद तीनों लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद तीनों लोगों को उपचार के लिये आईजीएम उपजिला अस्पताल में भेज दिया गया है।

और उनके संपर्क में आने वाले 7 लोगों को टाटा आमंत्रा स्थित सरकारी क्वारंटीन में भेज दिया गया है।

कोरोना संक्रमित तीन मरीजों के अलावा वडाला की एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ 19 अप्रैल को गुलजार नगर स्थित अपने मायके आई थी।

वडाला से आने की सूचना मिलने पर मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चारों लोगों को सरकारी क्वारंटीन में भेज दिया गया था।

लेकिन जांच के बाद उसमें से 7 वर्षीय एक लड़की कोरोना पॉजटिव पाई गई है।

जिसे उपचार के लिये आईजीएम उपजिला अस्पताल में भेज दिया गया है।

उसके संपर्क में आने वाले दो लोगों को टाटा आमंत्रा स्थित सरकारी क्वारंटीन में भेज दिया गया है।

भिवंडी मनपा स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजटिव पाई गई 7 वर्षीय लड़की को भिवंडी के कोरोना संक्रमित मरीजों में नहीं गिन रही है।

जिसके कारण मनपा द्वारा  क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 बताया जा रहा है।

मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाई गई 7 वर्षीय लड़की मुंबई के वडाला में रहती है।

उसका उपचार भिवंडी में जरूर चल रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों में उसकी गणना मुंबई में किया जायेगा।
आपको बताते चलें कि भिवंडी मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाये गये सभी 10 मरीज मालेगांव, औरंगाबाद एवं मुंबई सहित बाहर के शहरों से आये हैं।

पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी में यदि इन्हें रोका गया होता तो शायद अन्य शहरों की तरह भिवंडी में भी कोरोना संक्रमित कोई मरीज नहीं पाया जाता।

जिसके परिणामस्वरूप पुलिस द्वारा की जा रही 24 घंटे की नाकाबंदी पूरी तरह से  असफल साबित हो रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर