ठाणे भिवंडी। मजदूर को गांव ले जाने का झांसा देकर भिवंडी में ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय।

ठाणे भिवंडी। मजदूर को गांव ले जाने का झांसा देकर भिवंडी में ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय।

भिवंडी। पावरलूम नगरी और गोडाउन नगरी से मशहूर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में लाकडाऊन के दौरान रोजी-रोटी के लिए परेशान मजदूर अब जैसे तैसे गांव जाने के लिए परेशान हैं।

और इसी मजबूरी और परेशानी का फायदा ठगी करने वाले लोग उठा रहे हैं।

मुंबई नाशिक हाईवे से सटे गांव में भारी संख्या में वेयर हाउस है जिसमें लेबर, सिक्युरिटी और ड्राइवर की नौकरी करने वाले हजारों लोग लाकडाऊन के कारण बेरोजगार हो गये हैं।

राशन खत्म हो चुके हैं उनके सामने भुखमरी की समस्या है इस परेशानी भरे हालत में ठगी बाजी करने वाला गिरोह इनके साथ योजनाबद्ध तरीके से लाखों रुपये की ठगी कर बीच रास्ते या जंगल में छोड़कर भाग जा रहा है।

मुंबई नाशिक हाइवे पर ठगबाज बाईक से घूम घूम कर यह पता लगाते हैं कि मजदूर कहा फंसे पड़े हैं। यह ठग उनके पास जाते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि हमारे पास यूपी, बिहार या मध्यप्रदेश जाने का सरकारी परमिशन है।

हमारी ट्रक फला तारीख को गांव जायेगी किसी को चलना हो तो 4000 किराए लगेंगे, इनके पास मजदूरों की फर्जी लिस्ट भी रहती है।

और साथ-साथ एक दो आसपास के ही मजदूर भी रहते हैं जिससे इनके झांसे में दूसरे मजदूर भी आ जाते हैं।

और इनके पास पैसा जमा कर देते हैं इन्हें चलने की तारीख, समय और जगह भी बता दी जाती है।

गाड़ी में पचास से साठ मजदूर भरकर दस से पन्द्रह किलोमीटर ले जाते हैं और वहीं पर पुलिस का डर दिखा कर बहाने से गाड़ी खाली कर फरार हो जाते हैं।

ऐसा भी हो रहा है कि पैसा जमा करने के बाद भी ठग फरार हो जाते हैं वह वापस लौटकर आते ही नहीं हैं।

मुंबई नाशिक हाइवे की ताजा घटना यह है कि एक ड्राइवर गाँव ले जाने के लिए पचास से साठ लोगों से चार चार हजार रुपये जमा किया सभी लोगों को ग्राम पंचायत वडपे के आसपास स्थित एक वेयर हाउस के पास से गाड़ी पर बैठाया और सात किलोमीटर दूर पडघा टोल नाके पर पुलिस का डर दिखाकर सभी को नीचे उतारा और फिर गाड़ी लेकर भाग गया।

परेशान मजदूर इस ठगी के बारे में किसी को बताने से भी डर रहे हैं, इसमें से कुछ मजदूर तो वापस आ गए कुछ पैदल ही गाँव की ओर चल दिए।

ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर