धार सरदारपुर। भोले से रोज लग रही अर्जी, खत्म कर दो अब कोरोना की मर्जी।

धार सरदारपुर। भोले से रोज लग रही अर्जी, खत्म कर दो अब कोरोना की मर्जी।

कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए बैंक में काम खत्म होने के बाद रोज होता है महामृत्युंजय मंत्र का जाप।
लेकिन अब लाबरिया में और भी सख़्ती करने की काफी जरूरत है आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से काफी लोगों का बेवजह आना जाना लगा रहता है जो लाबरिया नगर के लिए इस कोरोना महामारी को न्योता देने से कम नहीं है।

धार के सरदारपुर में कोरोना वायरस की वजह से घरों में बंद लोग तो परेशान हो ही रहे हैं साथ ही जो लोग इस लाॅकडाउन के दौर में भी काम कर रहे हैं वे भी अब त्रस्त होने लगे हैं।

विश्व को पस्त कर चुके कोरोना की दवाई ढूंढने के लिए जहां हर वैज्ञानिक वर्तमान में युद्ध स्तर पर काम कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इस महामारी को खत्म करने के लिए भगवान से भी अर्जी लगाने का दौर अपने-अपने स्तर पर हर कोई कर रहा है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया सरदारपुर विकासखंड के लाबरिया ग्राम में स्थित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा में।

यहां पर काम कर रहे कर्मचारी बैंक सम्बन्धी कामकाज निपटाने के बाद भगवान भोलेनाथ से इस महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए रोज अर्जी लगाते हैं।

काम खत्म होने के बाद सामूहिक रूप से महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाता है।

प्रबंधक नरसिंह दास बैरागी बताते हैं कि इस महामारी ने इंसान को इंसान से दूर कर दिया है। इस वैश्विक महामारी से भगवान बचा सकते हैं।

उधर भगवान से प्रार्थना इधर लोगों से।

एक तरफ जहां भगवान से प्रार्थना हो रही है कि इस बीमारी को अब खत्म कर दिया जाए तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन से लेकर चिकित्सक तक लोगों से प्रार्थना कर रहे हैं कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें।

शुक्रवार को लाबरिया में एक बार फिर पुलिस ने बेवजह घर से बाहर घूमने वालों को ना सिर्फ समझाइश दी बल्कि जहां जरूरी हुआ वहां डंडे से पूजा-प्रार्थना भी की गई।

लेकिन अब लाबरिया में और भी सख्ती करने की काफी जरूरत है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से काफी लोगों का बेवजह आना जाना लगा रहता है। जो लाबरिया नगर के लिए इस कोरोना महामारी को न्योता देने से कम नहीं है।

ब्यूरो रिपोर्ट मोहन पुरोहित जिला ब्यूरो धार।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर