निवाड़ी
कहते हैं किसान का दिल समुंदर से भी बड़ा होता है और शायद यही वजह है निवाड़ी जिले में एक गरीब किसान ने मिसाल पेश करते हुए सभी का दिल जीत लिया।
दरअसल कोरोना वायरस के चलते गहराय संकट में जहां लोग एक दूसरे की मदद कर रहे तो वहीं निवाड़ी जिले के नामापुरा गांव के किसान प्रकाश प्रजापति ने अपने खेत पर लगी साग सब्जियां जरूरतमंदों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।
जिसमें उन्होंने प्रशासनिक मदद के सहारे देशहित में अपनी स्वेच्छा से योगदान दे रहे हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों ने किसान प्रकाश प्रजापति द्वारा देश हित में दिए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए उनकी दरियादिली से सीख लेने की बात कही।
इसी का जायजा लेने पहुंचे हमारे संवाददाता रफत जाफरी।
वाइट: प्रकाश प्रजापति किसान