तेंदूखेड़ा तहसील के वेयर हाउस में जगह न होने पर कृषि उपज मंडी शेड को बनाया गोदाम।
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले जितने भी वेयर हाउस हैं उनमें जगह न होने के कारण सेवा सहकारी समितियों रम्पुरा, बिलथारी, कचरकोना, डोभी द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदा 50 हजार क्विंटल अनाज वैकल्पिक व्यवस्था से कृषि उपज मंडी समिति तेंदूखेड़ा के शेड को बनाया जा रहा है।
अस्थाई गोदाम अनाज से भरी सभी बोरियों को पन्नी की सेफ्टी से पैक कर के रखा जा रहा है।
सोचनीय विषय तो यह है कि उनकी रखवाली के लिए 24 घंटे लोगों को तैनात किया जाना पड़ेगा क्योंकि मंडी के शेड चारों तरफ से खुले हुए हैं।
कब तक प्रशासन अस्थाई व्यवस्था से काम चलाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट धर्मेन्द्र साहू तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर।