मुंगेली छत्तीसगढ़। अचानक ‘ओले’ गिरने से लोगों में आश्चर्य।
मुंगेली ग्राम कोदवाबानी सहित विभिन्न ग्रामीण इलाके में बेमौसम बारिश होने साथ ही अचानक बड़े आकार के ओला करा गिरने से लोगों में घबराहट देखने को मिली।
जहां कुछ समय के बाद मौसम बदलकर आसमान में हल्का प्रकाशमय परिवर्तन देखने को मिला। ग्रामीण क्षेत्र में ओला थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
वहीं एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन है, तो वहीं जनता भी ईमानदारी से घर में रहकर नियम का पालन कर रही है।
इधर लाकडाउन में गरीब असंगठित मजदूरों की जीवकोपार्जन कमाने खाने रोजी रोटी भी बंद है तो एक तरफ गरीबों के कच्चे मकान को बारिश और ओला ने भारी नुकसान पहुँचाया है।
इधर ग्रामीण इलाके में बच्चे मस्ती, उमंग, उत्साह से बारिश में भीगते हुए अपने घर आँगन में गिरे ओले करा को इकट्ठे किये।
आसमान से गिरे ओले को लोग आसपास मोहल्ले में देखने निकले। बेमौसम हुए ओलावृष्टि, बारिश से भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द सिंह राजपूत ने किसानों गरीब की फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति मुआवजे की राशि देने उच्चधिकारी एवं राज्य सरकार से मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट ईश्वर जांगड़े।