मेन्टेनेन्स कार्य के कारण 33 के.व्ही. उपकेन्द्र पर विद्युत प्रवाह रहेगा अवरूद्ध।
हरदा 25 अप्रैल 2020/उप महाप्रबन्धक (सं.सं.) मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि संभाग अंतर्गत 33 के.व्ही उपकेन्द्र एवं फीडरों पर मेन्टेनेन्स का कार्य किया जाना अति आवश्यक है।
इस कारण 33 के.व्ही. उपकेन्द्र/फीडरों पर उनसे संबंधित ग्रामों की विद्युत सप्लाई प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को 33 के.व्ही. रहटाकला अंतर्गत रहटाकला, बंदीमुहाड़िया, घोघड़ा खुर्द, घोघड़ा माफी, भटपुरा, डगांवा शंकर, विक्रमपुर खुर्द, बेडिया खुर्द, जिनवानिया, मंडीसेल, मुडासेल, मानपुरा, विक्रमपुर कला, रामपुरा, लोलागंरा, आमासेल एवं बिचपुरी माल, 28 अप्रैल एवं 8 मई को 33 के.व्ही. मगरधा अंतर्गत गहाल, मोहनपुर, दुलिया, महेन्द्रगांव, बरखेड़ी, मगरधा, रतनपुर, चैकड़ी, खुटवाल, झाड़पा, झल्लार, सिगनपुर, आमसागर, रसलपुर, कासरनी, कमताड़ा, कमताड़ी, डगावा शंकर, कालकुण्ड, लालमाटी, रोलगांव, धोलपुर एवं नहालीखुर्द, 29 अप्रैल 2020 को 33 के.व्ही. रहटगांव अंतर्गत रहटाखुर्द बिरजाखेड़ी, कड़ोला, दूधकच्छ, कोटल्याखेड़ी, नजरपुरा, मोहनपुर, धनगांव, कालपी, उमरधा, नीम्यागांव, गाड़ामोड़खुर्द, आलमपुर एवं रहटगांव,1 मई को 33 के.व्ही. सिराली अंतर्गत मकड़ई, दुगालिया, मगरिया, बारानाला, पटालदा, नीमढाना, सावरी, झीरपी, बन्सीपुरा, झापनादेह, बड़झिरी, लाखादेह, चुरनी, बापचा, पुनापानी, पिपल्या, गोमगांव, पमरी, खुदिया, केवलारी, लालयाचापड, सोनपुरा, पिपलपानी, डगपालपुरा, मोरतलाई, सिराली, दीपगांव, धनकार, बावडिया एवं रामपुरी, 2 मई को 33 के.व्ही. चारूवा-1 अंतर्गत जाधौपुरा, बाबड़िया, जूनापानी, सारसूद, अजरूद रैयत, हसनुरा, चैकड़ी, राक्टया, दीपगांव, सोमगांव, भगवानपुरा, दीपगांव, कड़ोला राघो, सारसूद एवं चैकड़ी, 3 मई एवं 9 मई 2020 को 33 के.व्ही. टिमरनी अंतर्गत टेमागांव, डोलरिया, बरूडघाड़, जोगीखेड़ा, टिमरनी, चारखेड़ा, बरकलां, नीमाचा खुर्द एवं मालौना तथा 33 के.व्ही. टेमलावाडी अंतर्गत टेमलावाडी, कनपुरा, डेडगांव, दामोदरपुरा एवं शोभापुर, 4 मई को 33 के.व्ही. खिरकिया अंतर्गत खिरकिया शहर, 5 मई को 33 के.व्ही. अबगांव अंतर्गत अबगांवखुर्द, भोनखेड़ी, डगांवा नीमा, गोन्दागांव कला, जिजगांव कला, मंझली, पिडगांव, सन्यासा, सोनखेड़ी, आदमपुर, अजनई, आलनपुर, बमनई, भुन्नास, बिचपुरी, गांगीयाखेड़ी, घोड़ाकुण्ड, गोगिया, गोयत, गुरारखेड़ा, मनोहरपुरा, नांदरा, नरसिंहखेड़ी एवं सुरजना, 6 मई को 33 के.व्ही. व्हीएक्सएल एवं 33 के.व्ही. छोटी हरदा अंतर्गत अंतरसमा, बडी कालवा, देवतलाय, हरदा खुर्द, कायागांव, नहालखेड़ा, सामरधा, रान्याखेड़ी, कड़ोला, खेड़ी एवं मेहमुदाबाद, 7 मई को 33 के.व्ही. हंडिया अंतर्गत हंडिया, भमोरी, बेसवां, ढेकी, मांगरूल, भीमपुरा, चीराखान, नयापुरा, सीगोन, गोला, कांकरदा, मैदा, भवरतलाव, भैरोपुर, कुसिया रिजगांव, अबगांवकलां, देवास, बागरूल, कोलीपुरा, कुंजरगांव, बेसवां, चाकी, डुमलाय एवं सागोदा, 8 मई एवं 12 मई को 33 के.व्ही. करताना अंतर्गत करताना, नौसर, पुरा, छिपानेर, चिचोट, गोंदागांव, कुलीग्वाडी, तजपुरा, चैकड़ी, अहलवाड़ा, खरतलाय, बघवाड़, बाजनिया, बिच्छापुर, गोसर एवं रायबौर, 10 मई को 33 के.व्ही. हरदा अंतर्गत हरदा बाजार एवं बस्ती क्षेत्र, 13 मई को 33 के.व्ही. मुहालकला अंतर्गत झोलगांवकला, पहटकला, नीमसराय, मुहालकला, भारत पिपलिया, भीमपुरा एवं काकड़कच्छ आदि, 14 मई को 33 के.व्ही. छीपाबड़ अंतर्गत खिरकिया, छिपाबड़, पोखरनी, खिरकिया, बसंतपुरा, मुहालखुर्द एवं कुड़ावा, 15 मई एवं 18 मई को 33 के.व्ही. सोनतलाई अंतर्गत सोनतलाई, बिछोला, कचबेड़ी, पचोला, जामली, गाडरापुर टप्पर, सोनतलाई, नवरगपुरा, डोमरी, पाचातलाई, इटारसी टप्पर, बाबर, पीर बाबा, भागपुरा, बडनगर, बड़ी बीड़, हनिफाबाद, लोनिया, सेगुड़, करणपुरा, ऐडाबेडा, छिदगंव, पिपलघटा, रेवापुर, उड़ावा, अजनासखुर्द, अजनास रैयत, बेडागांव, बुदड़ा, धनगांव, झालवा एवं रेलवा, 16 मई को 33 के.व्ही. कांकरिया अंतर्गत मसनगांव, गांगला, कांकरिया, सालाबेडी, डोमनमउ, भिरंगी, बोंडगांव, बमनगांव, हिवाला, बारंगी, बारंगा एवं पलासनेर तथा 17 मई 2020 को 33 के.व्ही. ग्वालनगर अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र एवं जिलाधीश कार्यालय क्षेत्र का विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहेगा।