खेड़ीनीमा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे हरसंभव कदम।
ग्रामवासी भी संक्रमण के संबंध में हैं जागरूक।
हरदा 25 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं इसकी रोकथाम हेतु जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। कलेक्टर अनुराग वर्मा के नेतृत्व में शीर्ष अधिकारियों से लेकर मैदानी अमला लोगों को इस संक्रमण के संबंध में जागरूक करने में जुटा है। इस संबंध में जनपद पंचायत हरदा की ग्राम पंचायत खेड़ीनीमा में अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। खेड़ीनीमा, भमोरी तथा जुगरिया ग्रामों से बनी इस पंचायत में पंचायत सचिव धर्मेंद्र राठौर एवं रोजगार सहायक नन्दलाल उइके, ग्राम कोटवार, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर निरन्तर लोगों को जागरूक करने साथ-साथ बाहर से आने वालों पर नज़र रख रहे हैं।
गांव के 22 मज़दूर लॉकडाऊन होने पर वापस लौटे थे, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें होम क्वारंटाईन में रखा गया। इस अवधि में इन श्रमिकों का निरन्तर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, ये सभी पूर्णतः स्वस्थ है।
जनपद पंचायत सीईओ सुश्री नीलम रायकवार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पंचायत द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों, चबूतरों, हैंड पंप के आसपास के स्थान, नालियों को सैनिटाइज़ किया गया है। गांव में राशन दुकान के माध्यम से पात्र परिवारों को शासन दुकान के माध्यम से खाद्यान्न वितरित किया गया। जनसहयोग से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवायजा रहा है। सचिव, रोजगार सहायक एवं कोटवार द्वारा ग्रामवासियों को हाथ धोने के सही तरीके एवं मुंह को मास्क अथवा कपड़े से बांधकर रखने के संबंध में जागरूक किया गया।
ग्रामवासियों को अमावस्या पर नर्मदा स्नान न करने की समझाईश दी गयी थी, जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की। वहीं गांव को संक्रमण के खतरे से दूर रखने के लिए बेवजह गांव के बाहर जाने एवं बाहर से आने वाले व्यक्तियों को प्रतिबंधित करने के लिए ग्राम स्तर पर एक चौकी भी बनाई गई है। ग्रामवासी गोविंद पटेल द्वारा मनोहरपुरा रेत खदान में रह रहे मज़दूरों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
इस प्रकार खेड़ीनीमा पंचायत में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सफलतापूर्वक कार्य किया जा रहा है।