पुलिस के समर्पण और सेवा भाव को सलाम। उफ्फ ये कोरोना।

पुलिस के समर्पण और सेवा भाव को सलाम। उफ्फ ये कोरोना।

देश की सेवा के लिये एक महिला आरक्षक ने अपनी शादी को टाला। एक माह से निरंतर सेवा में।

गाडरवारा थाना पलोहा बडा में पदस्थ महिला आरक्षक ज्योति अहिरवार ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी ड्यूटी को निभाते हुए अपनी शादी को रोक दिया।

आरक्षक द्वारा बताया गया कि आरक्षक ज्योति की शादी भोपाल गोविंदपूरा थाने में पदस्थ आरक्षक तरुण कुमार से 14 अप्रैल में होना निश्चित हुआ था परंतु आरक्षक ज्योति और तरुण कुमार दोनों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी शादी को रोक दिया है।

महिला आरक्षक ज्योति ने बताया ज्योति पिपरिया जिला होशंगाबाद की रहने वाली हैं।

ज्योति जब से लॉकडाउन लगा है अपने घर भी नहीं गई हैं। थाने में ही रहकर चिलचिलाती धूप में खड़े होकर अपनी सेवा निरंतर दे रही हैं।

जिसकी सराहना सभी स्टाफ और अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट इमरान खान गाडरवारा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर