मुलताई। नहीं रुक रहा है मजदूरों का अभी भी पलायन।
सिवनी से पैदल चलकर भोपाल जाने के लिए निकले युवक आज मुलताई पहुंचे। दो युवक जिनका नाम रामेश्वर नागवंशी एवं विजय शर्मा है उन्होंने बताया कि कल सुबह 5:00 बजे दोनों सिवनी से भोपाल जाने के लिए निकले थे सुबह लगभग 11:00 बजे छिंदवाड़ा पहुंचने पर उनका चेकअप स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से किया गया।
आज 6:30 बजे शाम को दोनों युवक मुलताई नाका नंबर एक पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने बताया कि जिस ठेकेदार के पास हम दो-तीन महीनों से काम कर रहे थे उस ठेकेदार ने हमें धोखा दिया और हमें छोड़ कर भाग गया।
ना तो हमारी पेमेंट दी ना ही किसी तरीके से हमारी कोई व्यवस्था की। परेशान होकर हम अपने घर वापस भोपाल
जाने के लिए सिवनी छोड़कर निकल चुके हैं।
इनकी सूचना हमारे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई को दी गई जिस पर उनके द्वारा इनके नाश्ते का इंतजाम किया गया इसके बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में चेकअप के लिए भेजा गया।
ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट