35℃ से 40℃ के गर्म वातावरण में 8 से 10 घंटे पीपीई किट पहनना भी तपस्या से कम नहीं।

35℃ से 40℃ के गर्म वातावरण में 8 से 10 घंटे पीपीई किट पहनना भी तपस्या से कम नहीं।

पसीने से लथपथ पीठ और शर्ट, न पानी न और कुछ।

सिवनी मालवा। यह कहने और शायद सुनने में बड़ा ही आसान है कि डॉक्टर, नर्स या टेक्नीशियन ने पीपीई किट  पहनकर मास्क लगा रखा है।

लेब टेक्नीशियन, नर्सेस, डॉक्टर्स और पुलिसकर्मी सभी इस दौर से गुजरते हैं तब कोरोना से आपको बचाते हैं चाहे खुद बचें या नहीं।

यह उद्गार हैं सिवनी मालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  पदस्थ लैब टेक्नीशियन, नर्स और डाक्टरों के जो लगातार कोरोना के परीक्षण और कोरोना के रोगियों के स्वास्थ्य की देखभाल में लगे हुये हैं।

जब जब देश के इतिहास में इस महामारी का नाम आएगा तब ये पसीना देश की देह का लहू बनकर सामने आएगा।

इसकी तारीफ के लिए शब्द कम होंगे लेकिन इसका सम्मान कम न होगा!

इसलिए सभी डॉक्टरों, नर्सों और लैब टेक्नीशियन इन्होंने सभी आम नागरिक से आग्रह किया है कि वह शासन के बताए गाइडलाइन के अनुसार अपना जीवन यापन करें लॉकडाउन के अंतर्गत सोशल डिस्टेंस को अपनाते हुए वह कोरोना की लड़ाई लड़ें।

हम पूरी इमानदारी से लड़ रहे हैं आप भी इमानदारी से लड़ें और घर के अंदर रहें।

ब्यूरो रिपोर्ट अजय सिंह ठाकुर

पसंद आई खबर, तो करें शेयर