वाराणसी। डाईनामिक इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक द्वारा 300 लोगों को प्रतिदिन भोजन का वितरण जारी।

वाराणसी। डाईनामिक इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक द्वारा 300 लोगों को प्रतिदिन भोजन का वितरण जारी।

वाराणसी के फुलवरिया गांव स्थित डाईनामिक इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक दिलीप श्रीवास्तव, उनकी पत्नी श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कोरोना वायरस महामारी के चलते लाकडाउन हो जाने से फुलवरिया गांव में कुछ गरीब, असहाय लोगों को खाना, लंच पैकेट हमारे स्कूल से ही सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए वितरण किया जा रहा है।

पहले हम लोग कई जगह जाकर जरूरतमंदों को राशन, लंच पैकेट वितरण करते थे लेकिन जब से डीएम का आदेश होने के बाद हम लोगों के द्वारा स्कूल से ही वितरण किया जा रहा है।

100 पैकेट कैन्ट थाने को भी दिया जाता है जिससे गरीबों, जरूरतमंदों को मिल सके।

ये रसोईया स्कूल प्रांगण में ही दर्जनों ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों के द्वारा मिलकर ही खाना, लंच पैकेट तैयार किया जाता है।

इस कार्य में मुख्य रूप से सोनू पाल, रानी देवी, प्रेमा देवी, राजेश श्रीवास्तव, टीवी थापा, लीलावती देवी, अलका श्रीवास्तव, आकाश यादव का सहयोग सराहनीय है।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार सिँह।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर