मिल रही छूट का उपयोग समझदारी से करें सभी: कलेक्टर बड़वानी

मिल रही छूट का उपयोग समझदारी से करें सभी: कलेक्टर

बड़वानी 26 अप्रैल जिले में लागू टोटल लाॅकडाउन से लोगों को सीमित अवधि के लिये दी गई छूट का उपयोग लोग समझदारी से करें।

अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, अन्यथा दी गई छूट को वापस लेने हेतु विचार किया जायेगा।

कलेक्टर अमित तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न डिस्ट्रिक मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लाॅकडाउन की समीक्षा करते हुये यह बात कलेक्टर द्वारा कही गई।

बैठक में उपस्थित शासकीय एवं अशासकीय सदस्यो ने जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये 24 लोगों में से उपचार पश्चात् 10 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी पर खुशी व्यक्त करते हुये विश्वास व्यक्त किया गया कि शीघ्र ही शेष लोगों की भी निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होगी।

जिससे इन्हें भी छुट्टी मिल जायेगी। बैठक के दौरान जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड एवं आशाग्राम में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। इस पर सभी सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया।

बैठक के दौरान बताया गया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार दूसरे राज्यों में जिले के फँसे हुये मजदूरों को वापस लाने का कार्य जारी है। इस प्रकार लाये जा रहे मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण विभिन्न स्थलों पर कर उन्हें स्वस्थ्य पाये जाने पर ही उनके घरों तक भेजा जा रहा है।

इस दौरान बताया गया कि यदि किसी को सर्दी, खाॅसी, बुखार जैसे लक्षण दिखाई देंगे तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखकर उपचारित किया जायेगा।

बैठक में कलेक्टर अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बीएस सैत्या, नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डोडवे, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस कोष्ठा, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक लोकेन्द्रसिंह झाला, जिला विपणन अधिकारी ज्ञानेश्वर काटवटे, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल अवास्या, अशासकीय सदस्य डाॅ.जगदीश यादव सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट सद्दाम हाशमी बड़वानी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर