एक शादी। यादगार शादी। चिचोली के जोगली में पाँच बराती और पाँच घराती को लेकर पहला पाणिगृहण संस्कार हुआ।

चिचोली के जोगली में पाँच बराती और पाँच घराती को लेकर पहला पाणिगृहण संस्कार हुआ।

दूल्हा दुल्हन ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर विवाह रचाया।

बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र में अक्षय तृतीया से नवयुगलों का शुभ विवाह हिन्दू धर्म में प्रारंभ हुआ है।

देश में कोरोना संक्रामक महामारी के चलते लाकडाउन लगा है। शासन ने शादी विवाह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क अनिवार्य किया है। भीड़ नहीं लगाने की पाबंदी लगाई है।

यही नजारा चिचोली ब्लाक के जोगली में नंदकिशोर कारे की पुत्री देवकी का विवाह कुमारिया के नंदकिशोर पारधे के पुत्र नारायण के साथ 26 अप्रैल को शाम 7 बजे रिती रिवाज से पाँच घराती और पाँच बराती, ग्राम सरपंच राधिका भलावी, उपसरपंच बालाराम रावते, पटवारी संजय मानकर, पंडित प्रमोद कपले ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क लगवाकर दूरी बनाते हुये विवाह सम्पन्न कराया।

ढोलेवार कुंबी समाज़ के रामबकस रावते, जयपाल पारधे, श्रीराम कारे, अरविंद पटेल ने कहा ऐसी शादी अभी तक नहीं देखी है। जिसमें बगैर शोरशराबा और शांत माहोल में समय पर हुई।

इससे समाज़ में विकास होगा। वर नारायण, वधु देवकी ने कहा बहुत अच्छा लगा। ऐसी ही शादी होनी चाहिए युवा वर्ग को आगे आकर ऐसी ही शादी करनी चाहिये।

ब्यूरो रिपोर्ट सुरेन्द्र बावने।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर