ठाणे भिवंडी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुँचा इक्कीस।

ठाणे भिवंडी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुँचा इक्कीस।

भिवंडी शहर एवं ग्रामीण परिसर मिलाकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 21 तक पहुँच चुका है। वैश्विक महामारी कोरोना ने भिवंडी को अपनी चपेट में लेना तेजी से शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कशेली गांव निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। जो उपचार के लिए ठाणे स्थित अस्पताल में गया था जिसकी जांच के बाद कोव्हिड-19 वायरस से संक्रमित पाया गया।

वहीं पर रहनाल गांव स्थित चरनी पाडा में एक 65 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित थी। जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तथा उसके परिजनों को टाटा स्थित आमंत्रणा में कोरंटाइन कर रखा गया था। जिनका सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था।

आज संक्रमित महिला का पति भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस प्रकार भिवंडी ग्रामीण परिसर में पडघा बोरीवली 01, कशेली 05, कोन गांव 02, चरणी पाडा रहनाल 02 कुल 10 कोव्हिड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हो गयी है। भिवंडी में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 पर पहुँच चुकी है।

बता दें भिवंडी शहर में जैैतूनपुुुुरा बंगालपुरा में 01, बेताल पाडा 03, उचित पाडा 01, मानसरोवर 01, घूंघट नगर 01, तांडेल मोहल्ला 03 कुल मरीजों की संख्या शुक्रवार तक 10 पर थी।

आज रविवार के दिन भी भिवंडी के सबसे व्यस्त क्षेत्र घुंघटनगर में 32 वर्षीय युवक तथा मुमताज नगर में 18 वर्षीय युवती को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जिन्हें उपचार के लिए कोव्हिड -19 अस्पताल बना स्वर्गीय इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घुंघट नगर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 02 तथा मुमताज नगर में 01 कुल मिलाकर रविवार तक 12 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुँच चुका है किन्तु भिवंडी प्रशासन ने अवचित पाडा में मिले बांद्रा निवासी की गिनती मुंबई महनगर पालिका में नोंद करवाया गया है जिसके कारण रविवार तक शहर में कोव्हिड -19 पाॅजिटिव मरीज की संख्या 11 है।

भिवंडी मनपा प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का परिसर पूर्ण रूप से सील कर जंतु नाशक दवाईयां का छिड़काव करवा रही है।

कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के परिजनों को राजनोली स्थित टाटा आमंत्रणा में कोरंटाइन कर के रखा गया है। भिवंडी ग्रामीण परिसर में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 08 तक पहुँच चुकी है।

आज रविवार के दिन भी 02 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से ग्रामीण परिसर में भी आंकड़ा 10 पर पहुँच गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर