टीकमगढ़ एसपी के निर्देश पर दिगौड़ा थाना प्रभारी ने पकड़ी कच्ची शराब।

टीकमगढ़ एसपी के निर्देश पर दिगौड़ा थाना प्रभारी ने पकड़ी कच्ची शराब।

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जिले में लॉकडाउन के आदेशों का सघन पेट्रोलिंग कर प्रत्येक स्थान पर अधिक चौकसी से निगाह रखकर पालन किया जाए जाए।

थाना दिगोडा प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि रानीगंज के पास कबूतरों के ढेरों पर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है।

थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ अनुराग सुजानिया द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश पाकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ एमएल चौरसिया के मार्गदर्शन पाकर इस स्थल पर पुलिस की दो टीमें बनाकर रेड की गई।

पुलिस टीम द्वारा बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 75 लीटर देसी शराब जप्त की गई।

इस शराब निर्माण करने का सामान जप्त किया गया जिस पर आरोपी बसंता पुत्र मदन कुशवाहा उम्र 40 साल निवासी चिपटी के द्वारा यह कृत्य करता पाए जाने पर धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिगोरा वीरेंद्र सिंह पवार, सहायक उपनिरीक्षक महेश मिश्रा, आरक्षक विजय वर्मा, आरक्षक मनीष, आरक्षक पंकज , आरक्षक 621 अवनीश, आरक्षक 584 राहुल एवं नगर रक्षा समिति सदस्यों सुनील शेट्टी, घनश्याम, धर्मेंद्र , जहीर खान, आकाश सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ब्यूरो रिपोर्ट वसीम खान।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर