कंटेन्मेंट एरिया में प्रोटोकॉल के अनुसार सर्वे कराएं : मंत्री कमल पटेल।
किसानों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है प्रदेश सरकार : मंत्री कमल पटेल
मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से की चर्चा।
हरदा 27 अप्रैल 2020/जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए। उन्होंने कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल से जिले की वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक पॉजिटिव मरीज़ पाया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार कंटेन्मेंट क्षेत्र का सघन सर्वे कराया जाए। आवश्यकतानुसार लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सम्पूर्ण लॉकडाऊन अवधि में प्रशासन द्वारा बहुत अच्छा काम किया गया है।
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार किसानों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं। प्रदेश में चने की खरीदी भी शीघ्र ही प्रारम्भ की जाएगी। बिजली कम्पनी के अधिकारियों को निर्देशित कर जिले के लिए ट्रांसफॉर्मर्स की व्यवस्था की गई है। मूंग की फसल लेने में किसानों को कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाहर से पैदल चलकर आने वाले मजदूरों के लिए वाहन की व्यवस्था कर उन्हें उनके घर पहुंचाया जाए। मंत्री कमल पटेल ने जिले में गेहूँ खरीदी एवं जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। सभी को जरूरत के अनुसार भोजन एवं राशन उपलब्ध कराया जाए।
कलेक्टर ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण भटपुरा ग्राम को कंटेन्मेंट ज़ोन बनाकर सील कर दिया गया है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित उसके परिवारजनों का सैंपल लिया जा रहा है। भटपुरा ग्राम के सभी व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन किया गया है। बैठक में दुकानों के खुलने के समय पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों द्वारा दुकानों के समय को सीमित करने पर सहमति व्यक्त की गई। कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ.किशोर नागवंशी ने बैठक में बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भटपुरा में 150 घरों का सर्वे किया गया है। संक्रमित मरीज़ के परिजनों सहित 29 लोगों का सैंपल गांव से लिया गया है।
बैठक में टिमरनी विधायक संजय शाह, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, जिला पंचायत सीईओ दिलीप यादव, अपर कलेक्टर डॉ.प्रियंका गोयल सहित समूह के सदस्य गण उपस्थित रहे।