हरदा। कंटेन्मेंट एरिया में 24 घंटे निगरानी रखें-कलेक्टर

कंटेन्मेंट एरिया में 24 घंटे निगरानी रखें-कलेक्टर।

हरदा 27 अप्रैल 2020/कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव ने सिराली के ग्राम भटपुरा पहुंचकर व्यवस्थाओं के लिए स्थानीय अधिकारियों एवं मैदानी अमले को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पूरे गांव को सील किया गया है। गांव में 24 घंटे कड़ी निगरानी कर यह सुनिश्चित करे कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकलें। ग्रामवासियों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं पटवारी के माध्यम से की जाएगी। गांव में लोगों को बार-बार हाथ धोने एवं घरों में भी आपस में दूरी बनाए रखने के संबंध में जागरूक करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया कि गांव में सतत सर्वे करें। किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर जांच हेतु सैंपल लें।

एसडीएम विष्णु यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रमित मरीज़ के परिजनों सहित गांव से 29 सैंपल लिए गए हैं। मरीज़ के परिवार के 14 व्यक्तियों को सिराली में आदिम जाति विभाग के बालक छात्रावास में क्वारंटाईन किया गया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर