निरंतर सेवाओं में हर दिन बदलाव संघर्ष के दौर में कोरोना वायरस योद्धा को सलाम।

निरंतर सेवाओं में हर दिन बदलाव संघर्ष के दौर में कोरोना वायरस योद्धा को सलाम।

नगर साईं खेड़ा जनपद पंचायत विकासखंड में कोरोना वायरस महावारी में 40 दिनों में प्रशासनिक अधिकारी जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी गुरु करण सिंह के निर्देशों के बाद आज मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर जिला कोरोना वायरस की बीमारी से दूर है। कारण यही है कि जिले के सभी नागरिकों द्वारा जो भरपूर सहयोग प्रशासन को दिया गया वह सराहनीय रहा है।

गाडरवारा एसडीएम राजेश शाह, एसडीओपी सीताराम यादव, नगर साईं खेड़ा तहसीलदार नितिन राय नगर, साईं खेड़ा थाना प्रभारी आशीष बोपचे, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर रघुवंशी सहित समस्त डॉक्टर स्टाफ नगर परिषद के सीएमओ ओपी मिश्रा, जनपद पंचायत साईं खेड़ा मुख्य कार्यपालन अधिकारी भाई जी ठाकुर और जिन्होंने लगातार मिलकर प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए हर एक गांव, नगर शहर ग्राम में घर में रहने की सलाह दी।

समाज सेवक संगठनों द्वारा मिलकर भूखे को खाना खिलाया। यह मुख्य बातें प्रशासनिक की बड़ी रही जिससे आज कोरोना वायरस लॉकडाउन में नरसिंहपुर जिला की सीमा पर चेक पोस्ट पर कोरोना वायरस की दस्तक नहीं रही। हम आभारी हैं सभी पुलिस सैनिक अधिकारियों का महिला सैनिक जो दिन रात नगरों की सुरक्षा के लिए मेहनत कर रहे हैं।

बचे हुए दिनों के लिए भी सभी अधिकारियों द्वारा यही मांग की गई है कि घर में रहें स्वस्थ रहें कोई परेशानी है तो तुरंत प्रशासन के दिए हुए नंबरों पर फोन करें हम नरसिंहपुर जिला के सभी पत्रकारों का भी धन्यवाद देना चाहते हैं जो दिन रात सच को सच और गलत को गलत कह रहे हैं।

भरपूर सहयोग प्रशासन का मिलते हुए आज नरसिंहपुर जिला कोरोना वायरस महामारी में मजबूती से एक साथ लड़ रहा है। मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं को निरंतर घर-घर पहुंचाने की कोशिश कर रहा है किसान युवा नेता। राजनीतिक संगठन भरपूर सहयोग कोरोना वायरस में प्रशासन को दे रहे हैं। लगातार प्रशासन के नियमों के बदलाव होते हुए भी डटकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। उन्हें मालूम है जब तक हम नियम में रहेंगे सुरक्षित रहेंगे, घर में रहे स्वस्थ रहें मिलकर कोरोना वायरस योद्धा को सलाम करते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट इमरान खान गाडरवारा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर