कांग्रेस के सांची विधानसभा अध्यक्ष संदीप मालवीय ने कलेक्टर को लिखा पत्र।
पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी ने किया लॉक डाउन का उल्लंघन की जाए कार्यवाही।
रायसेन से मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट
रायसेन जिले में लगातार पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी लॉकडाउन के चलते लगातार किसानों के बीच पहुंच रहे हैं एवं गेहूं उपार्जन केंद्रों पर मास्क वितरण करने का कार्य भी लगातार जारी है और वह अधिकारियों से भी लगातार दूरभाष के माध्यम से बात भी कर रहे हैं।
इसी बीच सांची विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप मालवीय ने पूर्व शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने की शिकायत को लेकर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को अपने लेटर पैड पर आवेदन के माध्यम से कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं श्री मालवीय ने लिखा है कि कोरोना महामारी के कारण सारे देश में लॉकडाउन लागू है तथा हमारे रायसेन जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में भी हमारे क्षेत्र के पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा लगातार लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए कई जगह पर भीड़ एकत्रित करके लोगों से मिल रहे हैं, जिससे ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है ना ही लॉकडाउन का पालन हो रहा है। जिससे कि कोरोना महामारी की हमारे क्षेत्र में और अधिक फेलने की संभावना है। मंत्री जी कुछ दिनों से भोपाल से हमारे क्षेत्र में आते हैं। जबकि भोपाल से आने जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। स्वास्थ्य कारणों से कोई भी व्यक्ति जिला अधिकारी के द्वारा पास से ही भोपाल आ जा सकता है, फिर भी मंत्री जी 8 से 10 लोगों को साथ लेकर कई स्थानों पर बिना वजह आ जा रहे हैं। जहां पर कई लोगों के समूह से मिलजुल रहे हैं जिससे कोरोना महामारी फेल सकती है। अतः हमारी मांग है पूर्व मंत्री अभी किसी भी जनप्रतिनिधि के पद पर नहीं है इसलिए इनके ऊपर लॉकडाउन उल्लंघन करने के कारण धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।