नगर पालिका परिषद शहडोल अध्यक्ष ने नहीं ली नगर वासियों की सुध।

प्रशासन के आदेशों के खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियाँ।

नगर पालिका परिषद शहडोल अध्यक्ष ने नहीं ली नगर वासियों की सुध।

शहडोल से मोहित तिवारी की ख़बर।

पूरा शहर जहाँ कोरोना से भयभीत है, प्रशासन भी उससे निपटने के लिए कमर कस रही है। जो सिर्फ पेपरों तक सीमित है। और खाना पूर्ति कर अपना कोरम पूरा कर रही है।

जिले में तीन कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ गई कि शहर को स्वच्छ रखते हुए समय समय पर सेनेटाइज किया जाय।

शहर के कई वार्डो में लगातार ऐसी सूचना मिल रही है कि उनके वार्डो में दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है। जबकि प्रशासन की ओर से हर वार्डो के लिए स्प्रे मशीन उपलब्ध करा दी गई है।

उसी मशीन के माध्यम से वार्डो में ब्लीचिग पाउडर एवम सेनेटाइजर का छिड़काव कराना है। लेकिन वार्डवासियों से ऐसी सूचना लगातार मिल रही है कि शहर के एक या दो वार्डों के बाद अन्य वार्डों में दवा का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है।

प्रशासन का आदेश है कि कोविड-19 के वायरस के रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव हर वार्ड में करावाएं। लेकिन वार्डवासियों के द्वारा ऐसी सूचना मिलती है कि वार्डो के कई क्षेत्रों में ब्लीचिग पाउडर, सेनेटाइजर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। जो सरकार के निर्देश का सीधा उल्लंघन है। जिले में लापरवाही कहीं आम जनता के लिए परेशानी का सबब न बन जाये।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर