ठाणे भिवंडी। कोनगांव पुलिस द्वारा 300 गरीब परिवारों को दिया गया खाद्य सामग्री।

ठाणे भिवंडी। कोनगांव पुलिस द्वारा 300 गरीब परिवारों को दिया गया खाद्य सामग्री।

भिवंडी: कोनगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने पास से पैसा जमा करके धर्मा निवास के पास रहने वाले 300 गरीब एवं जरूरत मंद परिवारों को खाद्य सामग्री देकर उनकी सहायता की।

पुलिस द्वारा सहयोग किये जाने पर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संकरण को रोकने के लिये लागू किये गये लॉकडाउन के कारण सभी उद्योग धंधे आदि बंद हैं।

लॉकडाउन के कारण पिछले लगभग 37 दिनों से दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का भेट भरने वाले लोग हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुये हैं।

ऐसे मजदूर, गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुलिस की सहायता से भोजन  एवं खाद्य सामग्री आदि दिया जा रहा है।

स्थानीय समाजसेवकों की सहायत से कोनगांव पुलिस गरीब मजदूरों की सहायता  करने में हमेशा बढ़ चढ़कर भाग लेते आ रही है।

लेकिन इस बार कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर ने मजदूरों एवं गरीब परिवार के लोगों की सहायता करने के लिए किसी समाजसेवक से सहायता लेने के बजाय पुलिस स्टेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वंय पैसा जमा करने की योजना बनाई।

जिसके तहत धर्मा निवास की चाल में रहने वाले लगभग 300 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री  दिया गया है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर, पुलिस उपनिरीक्षक अपराध साबले, पुलिस निरीक्षक सूर्यवंशी एवं शेरखान के साथ अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा खाद्य सामग्री  का वितरण किया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर