ठाणे भिवंडी। पुलिस ने 16 जगहों की नाकाबंदी को किया पूरी तरह सील।

ठाणे भिवंडी। पुलिस ने 16 जगहों की नाकाबंदी को किया पूरी तरह सील।

हर आने जाने वाले से कर रही है सख्ती से पूछताछ।

डीसीपी राजकुमार शिंदे का बड़ा फैसला किसी कीमत पर बाहर से आने वाले को शहर में नहीं आने देंगे।

भिवंडी। शहर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढोत्तरी हो रही हैं।

अधिकांश पाॅजिटिव मरीज अन्य शहरों से भिवंडी शहर में प्रवेश किया है।

जिसे देखते हुए भिवंडी शहर के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने सभी 16 नाकाबंदी को पूरी तरह से सील कर दिया है।

इसके साथ ही शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन चालकों से पूछताछ कर उनके वाहन भी जब्त किये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए 30 अप्रेल से भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने सभी 16 नाकाबंदी पर 17 पुलिस अधिकारी, 35 यातायात पुलिस, 64 पुलिस कर्मचारी के साथ 32 होमगार्ड तैनात कर दिया हैं।

वहीं पर सख्त आदेश दिया है कि प्रत्येक वाहन चालकों से गहन पूछताछ कर तभी शहर में प्रवेश करने की इजाजत दी जायें। इसके साथ ही बिना कारण शहर में प्रवेश करने वालों के वाहन जब्त कर लिये जाये।
भिवंडी पुलिस ने 16 नाकाबंदी पर कुल 1940 वाहन चालकों से गहन पूछताछ किया हैं। जिसमें दो पहिया 824, तीन पहिया 179, चार पहिया 888 का समावेश हैं वहीं पर बिना कारण घुमने वाले 102 वाहन को जब्त कर लिया हैं।
गौरतलब हो भिवंडी पुलिस ने धामणकर नाका सोमानगर नाकाबंदी पर भोईवाडा पुलिस कमान संभाल कर रखी हुई हैं।

वहीं पर कल्याण नाका आसबीबी कोटर गेट पर शहर पुलिस।

वंजारपट्टी नाका नदीनाका भिवंडी एसटी डिपों शिवाजी चौक पर निजामपुर पुलिस। साईबाबा पर शांतिनगर पुलिस।

अंजुर फाटा माणकोणी कशेली टोल नाका पर नारपोली पुलिस। कोनतरी कोनगांव वाहतुक शाखा राजनोली नाका पर कोन गांव पुलिस 24 घंटे तैनात हैं।

मुस्तकीम खान संवाददाता भिवंडी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर