दामाद को ससुराल आना पड़ा महंगा,थाना मंडी में हुआ प्रकरण दर्ज।

दामाद को ससुराल आना पड़ा महंगा,थाना मंडी में हुआ प्रकरण दर्ज।

नागदा से संजय शर्मा की ख़बर।

कोरोना संक्रमण में पाबंदी के लगे होने के बावजूद जिले की सीमा पार करना एक दामाद जी को अपनी पत्नी के साथ ससुराल आना महंगा पड़ गया। दोनों के खिलाफ थाना नागदा में प्रकरण दर्ज हुआ।

थाना मंडी प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा के मुताबिक इंदौर के एक युगल जोड़े के खिलाफ शनिवार देर रात भादवि की धारा में प्रकरण 188, 269, 270, 34 में दर्ज किया।

यह कार्यवाही तहसीलदार विनोद शर्मा की शिकायत पर की गई। आरोपित आकाश पुत्र गजानंद निवासी 13 अहिल्या पल्टन थाना सदर बाजार इंदौर एवं उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दोनों आरोपित इंदौर से पटेल गली नागदा में 21 अप्रैल को पहुंचे थे।

दर्ज प्रकरण के मुताबिक उज्जैन कलेक्टर ने महामारी के चलते जिले की सीमाओं पर प्रवेश प्रतिबंधित किया है।

परन्तु कई बार धारा 188 का उलंघन करते हुए नगर में बिना बताए पहुँचकर किया जा रहा हैं।

प्रशासन इतनी मुस्तेदी के बावजूद भी लोगों द्वारा लॉक डाउन केवल एक मजाक बन गया है। शहर के हर चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है परन्तु हर गली, हर मोहल्ले में भीड़ के साथ लोगों का जमावड़ा देखा जा सकता है।

पुलिस की गश्त गाड़ी निकलते ही बाहर आ जाते हैं लोग।

जैसे ही नगर में बनी कॉलोनीयों में गश्त की गाड़ियां पार होती हैं। लोग एक झुंड के रूप में जमा हो जाते हैं। कई बार तो देखा ये भी गया है कि एक मोहल्ले में दूसरे मोहल्ले के लड़कों द्वारा आवारागर्दी भी की जा रही है। अभी बिरलाग्राम एरिये में कोई भी ऐसा कैस नहीं है।

अगर प्रशासन ने इस ओर सख्ती से ध्यान नहीं दिया तो इस क्षेत्र में महामारी को आने में टाइम नहीं लगेगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर