मुलताई। मजदूर दिवस पर जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय की डिजिटल मीटिंग, ज़ूम एप पर सम्पन्न।

मुलताई। मजदूर दिवस पर जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय की डिजिटल मीटिंग, ज़ूम एप पर सम्पन्न।

मुलताई से हरमीत ठाकरे की ख़बर।

कोरोना वायरस के चलते जहाँ पूरा देश लॉकडाउन है और प्रधानमंत्री भी इस दौर में खुद डिजिटल मीटिंग के माध्यम से ही लोगों से रूबरू हो रहे हैं।

ऐसे में आज एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय की बैठक भी ज़ूम एप के डिजिटल मंच पर सम्पन्न हुई।

इस मीटिंग में मुख्य वक्ता नर्मदा आंदोलन की जानी मानी नेत्री मेधा पाटकर, मुलताई के पूर्व विधायक डॉ.सुनीलम, मीटिंग के होस्ट द्विजी गुरु, को होस्ट संजय एमजी, आशीष सिद्धार्थ, मुलताई से एडवोकेट कुलदीप और पाशा खान सहित करीब 150 से ज्यादा लोग ऑनलाइन शामिल हुए।

इस डिजिटल मीटिंग में वक्ताओं में मुलताई के पूर्व विधायक डॉ.सुनीलम ने दूसरे राज्यों में फ़ँसे मजदूरों की हालात और स्थिति पर गंभीरता से अपनी बात रखते हुए मांग रखी कि बसों के बजाय ट्रेनों के माध्यम से मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाना ज्यादा आसान होगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर