ठाणे भिवंडी। उत्तरप्रदेश के लिए 47 मजदूरों को लेकर जाने वाले कंटेनर सहित तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
भिवंडी 25 मार्च से ही लागू किया गया 21 दिनों के लिए लॉक डाउन की कालावधि समाप्त होने के बाद पुनः तीन मई तक 19 दिनों तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दी गई है।
इस दरम्यान महाराष्ट्र में विशेषतः मुंबई ठाणे भाग में कोरोना मरीज की संख्या भी अधिक हो गई है।
जिस कारण लॉकडाउन बढ़ाए जाने की आशंका जताई जा रही है।
परिणाम स्वरूप उत्तर भारत के मजदूर अस्वस्थता बढ़ते जा रही है।
जिसके कारण आज भी कुछ मजदूर कंटेनर में छुपे मार्ग से गांव की ओर केे मार्ग निकल रहे हैं।
इसी क्रम में भिवंडी तालुका के राहनाल, वल ग्राम पंचायत सीमांतर्गत लगभग 47 मजदूरों को कंटेनर में गैर मार्ग से उत्तरप्रदेश अलाहाबाद जाने के लिए निकलने वाले हैं।
इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई थी।
जिसके अनुसार तत्काल प्रभाव से नारपोली पुलिस स्टेशन को इस बाबद जानकारी दी गई थी।
जिसके अनुसार मानकोली नाका स्थित पुलिस उपनिरीक्षक मारोती कारवार सहित बीट मार्शल, यातायात पुलिस ने नाकाबंदी कर के जाल बिछाया था।
जो रात 11 बजे के समय कंटेनर मानकोली नाका स्थित जैसे ही पहुंचा कि पुलिस ने उसे रोका और कंटेनर की तलाशी ली गई तो इसमें 47 मजदूर बैठे हुए पाए गए।
पुलिस ने कंटेनर के दोनों चालकों को हिरासत में ले लिया है और कंटेनर को अंजुरफाटा स्थित लाकर सभी मजदूरों को कंटेनर से उतार दिया और कंटेनर क्रमांक MH04 KF0276 के चालक विशाल यादव निवासी अजय कंपाउंड राहनाल, चालक सलमान खान निवासी सोमनगर भिवंडी, शब्बीर अहमद मोहम्मद शेख निवासी चौहान कालोनी , वेतालपाडा को नारपोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह लोग 47 मजदूरों को सोशल डिस्टेनसिंग का उल्लंघन करते हुए कंटेनर में जैसे तैसे बिठाकर उत्तरप्रदेश लेकर जा रहे थे।
इसलिए इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं रात का समय होने के कारण इन भूखे प्यासे मजदूरों को छोड़ने के बाद पुलिस ने इनके लिए भोजन की व्यवस्था कर के इनकी भूख मिटाने का सराहनीय कार्य किया है।