ठाणे भिवंडी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भिवंडी ने, मनपा को दिया दो इनट्यूबेशन चेंबर।
भिवंडी से मुस्तकीम खान की ख़बर।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भिवंडी की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करने में उपयोग आने वाले दो इंस्टीट्यूशन चेंबर महा नगरपालिका आयुक्त डॉ.प्रवीण अष्टिकर को भेंट किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट डॉ उज्ज्वला बर्दापुरकर, वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर मनोहर अरवारी, सेक्रेटरी डॉ.संजीव कुमार रत्नपुरकर एवं ट्रेजर डॉ.अजय कुमार के साथ मनपा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जयंत धुले उपस्थित थे।
मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों की टीम ने बताया कि उनके द्वारा दिया गया यह चेंबर कोरोना सेंटर में काम करने वाले डॉक्टरों एवं ओपीडी सहित अन्य स्टाफ की कोरोना वायरस की सुरक्षा के लिए काफी मददगार होगा।
इसमें चिकित्सा कर्मियों के अंदर वायरस के प्रवेश होने का धोखा एकदम कम होगा।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के काल में एसोसिएशन ने मनपा का सहयोग किया है। और आगे भी करता रहेगा।
इससे पहले एसोसिएशन ने डॉक्टरों एवं नर्सों की सुरक्षा के लिए 100 सेफ्टी किट्स मनपा आयुक्त को पहले ही दे चुके हैं।