जोबट के बड़ी खट्टाली ग्राम में मिलेगा पाइनापल के स्वाद का पीला तरबूज।
जोबट से चयन खत्री की खबर।
इलाके में पीले तरबूज की डिमांड बढ़ी। बड़ी खट्टाली ग्राम में मिलेगा पाइनापल के स्वाद का पीला तरबूज। इलाके में पीले तरबूज की डिमांड बढ़ी।
जोबट । लॉकडाउन के बीच प्रदेश के किसान ने अपने काम को लॉक नही किया वह इस दौरान भी कुछ ना कुछ करता ही रह ओर अपनी मेहनत का रंग दिखाता रहा ऐसा ही कुछ कर अपनी मेहनत का अब पीला रंग दिखाया है आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले के एक किसान ने जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे। गर्मियों के मौसम मैं तरबूज खाने का अपना अलग ही मजा होता है।आपने तरबूज
का स्वाद तो गर्मियों में लिया ही होगा मगर क्षेत्र वासी हर बार सुर्ख लाल तरबूज के साथ पाइनेपल जैसे कलर वाला पीला तरबूज का भी स्वाद आपको अलीराजपुर जिले के जोबट विकासखंड के ग्राम बड़ी खट्टाली मैं मिले सकेगा जो बाहर से तो हारा ही दिखाई देगा लेकिन अंदर से पीले रंग का है और इसका स्वाद भी कुछ पाइनापल जैसा है ।
ग्राम बड़ी खट्टाली के प्रगतिशील किसान अजगर अली बोहरा द्वारा उगाए तरबूज का स्वाद अलीराजपुर जिले में काफी पसंद किया जा रहा है।
पहली बार असगर अली बोहरा ने विशेष तरह के तरबूज उगाए हैं। जो कि तरबूज की अन्य क़िस्मों से काफी अलग हैं। पहली किस्म लाल एवं अत्यधिक मिठास से भरी हुई है और दूसरी पीली और पाइनपल के स्वाद की मिठास से भरी हुई है। जिसको खाने के बाद जिले भर में पीले कलर वाले तरबूज की डिमांड बढ़ती जा रही।