गरीबों के हक पर डाका। बाँटने में बंटने आया गेहूँ की कालाबाज़ारी।
रायसेन से मिथलेश मेहरा की ख़बर।
रायसेन जिले के सिलवानी में गरीबों को बाँटने के लिये आया 50 कुंटल गेंहू तुलाई केन्द्र पर पकड़ाया।
मुखबिर की सूचना पर SDM एलके खरे और SDOP पीएन गोयल ने की कार्यबाही।
सिलवानी के ग्राम हतोड़ा में गरीबों के हक का 50 कुंटल गेंहू को चोरी छिपे बेचेने का प्रयास किया जा रहा था।
उसी समय मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए SDM एलके खरे ने मौके से 50 कुंटल गेंहू पकड़ा।
बताया जा रहा है कि करीब 20 दिन पहले भी अधिकारियों की मिलीभगत से कस्बा बम्हौरी के चिंगबाड़ा में सेल्समेन द्वारा देर रात टाॅली में गेँहू भरकर बेचने ले जाया रहा था। तब ग्रामीणों द्वारा डायल 100 पर फ़ोन कर मदद मांगी और डायल 100 की मदद से ट्रैक्टर टाॅली को जब्त कर ग्रामीणों को राशन वितरण किया गया था।
ऐसा ही ग्राम हतोड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि 9 से 9ः30 बजे लगभग सोसायटी सेल्स मैनेजर चोरी से सोसायटी का गेंहू बेचने हेतु धनगवां गेंहू उर्पाजन केन्द्र जा रहा था। जिसे पकड़ा गया है। ये गेंहू ग्राम के सीताराम पटेल के यहां रखा हुआ था।
ग्रामीणों ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा तीन माह का राशन वितरण हेतु भेजा गया था। जिस पर सोसायटी ने अभी सिर्फ चावल का वितरण किया और प्राप्त गेंहू को चोरी से बेचने का प्रयास किया।