गोटेगांव। एसआई ने पढ़ें मंत्र, दीपक जला कराए लक्ष्मण ऋतु के सात फेरे।

गोटेगांव। एसआई ने पढ़ें मंत्र, दीपक जला कराए लक्ष्मण ऋतु के सात फेरे।

गूगल का लिया सहारा बताशे के बदले बुलाई शक्कर।

गोटेगांव से इमरान खान की ख़ास ख़बर।

पुलिस को अब तक आपने कानून का पालन कराने सख़्ती दिखाते, समाज सेवा के कुछ रूपों में ही देखा होगा लेकिन किसी अधिकारी को बाकायदा शादी के मंत्र पढ़कर फेरे करवाते शायद ही देखा सुना हो।

लॉकडाउन में ऐसी भी एक शादी हुई जिसमें जब वर-वधू पक्ष को फेरे कराने कोई पंडित नहीं मिला तो भ्रमण पर निकली महिला एसआई अंजलि अग्निहोत्री को ही शादी के मंत्र पढ़ना पढ़े। दीपक जलवा कर परिणय के सात फेरे कराए। सात वचनों के साथ कानून की जानकारी भी दी।

लाकडाउन के दौरान हुई शादियों के किस्सों में यूं तो कई और रोचक किस्से सामने आए हैं लेकिन नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील के ग्राम झोतेश्वर चौकी प्रभारी ने एसआई अंजलि अग्निहोत्री की पंडिताई में हुई शादी अपने आप में अनूठी रही।

इसमें पुलिस के सेवा भाव का एक नया रूप ही देखने को मिला।

श्रीनगर के लक्ष्मण पिता टीकाराम चौधरी का अक्षय तृतीया पर नरसिंहपुर के इतवारा बाजार निवासी ऋतु पिता राजाराम चौधरी से विवाह होना था।

इसके लिए दोनों पक्ष से आठ सदस्य झोतेश्वर के शिव पार्वती मंदिर की परिक्रमा में मौजूद थे।

व्यवहार कराने के लिए उन्हें कोई पंडित ही नहीं मिला। अब फेरे हों तो कैसे?

झोतेश्वर चौकी प्रभारी है साई अंजलि अग्निहोत्री भ्रमण के दौरान जब मंदिर पहुंची तो वर-वधू पक्ष ने समस्या बताकर उनसे फैरे कराने, मंत्रों धारण करने कह दिया, उन्होंने भी मौके की स्थिति और ग्रामीणों के आग्रह पर हां कह दिया।

एएसआई अंजलि ने बताया कि मंदिर बंद था इससे मंदिर की परिक्रमा गैलरी में फेरे के लिए हवन वेदी के स्थान पर दिया जला कर रखा गया।

मंत्रों के साथ दीपक और मंदिर के फेरे कराए गए पर परिणय के सात वचनों के साथ वर वधु को कानूनी प्रावधान भी बताए गए।

पूरे कार्यक्रम के दौरान लॉकडाउन के नियमों का भी पूरी तरह पालन कराया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर