मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही जीवन की सुरक्षा:

मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही जीवन की सुरक्षा:
ठाकुर तेज सिंह कप्तान।

जावर से अदनान हुसैन की खबर।

मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही जीवन की डोर है।

जीवन अनमोल है, जान है तो जहान है। जीवन नहीं तो कुछ नहीं क्योंकि एक व्यक्ति के जीवन से पूरा परिवार चलता है।

इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का महत्व समाज में अलग अलग होता है और हर इंसान की जिंदगी उसके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए हमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमेशा जागरूक रहना चाहिए।

यह बात मीडिया से चर्चा के दौरान लोगों से अपील करते हुए भाजपा युवा नेता तेज सिंह कप्तान ने कही। यह वायरस कोहराम मचा रहा है।

सामाजिक दूरी बनाए रखें, युवा भाजपा नेता तेज सिंह कप्तान ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से हमारा देश हमारा शहर और हमारा राज्य ही नहीं विश्व के कई देशों में इस वायरस के दंश से कोहराम मचा हुआ है।

ना जाने कितने लोगों की लाशें विदेशों में देखने को मिल रही हैं। तेज सिंह कप्तान ने कहा विदेशों में तो लाशें दफनाने के लिए जगह कम पड़ रही है।

उन्होंने लोगों से अपील की है हर व्यक्ति को इस वायरस से बचने के लिए सुरक्षा के साथ सहना होगा और वह सुरक्षा अपने हाथ में। थोड़ी सी लापरवाही हमें मौत के दरवाजे तक ले जा सकती है।

अधिकारी कर्मचारियों का करें सम्मान। तेज सिंह कप्तान ने साथ ही यह अपील की है कि हमारे देश की धरती पर भगवान का स्वरूप धारण कर अस्पतालों के अंदर डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग की टीमें अपने जीवन की परवाह किए बगैर देश के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं और वही प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपने परिवार से दूर रहकर अपने जीवन को दांव पर लगाकर लाकडाउन का पालन करा रहे हैं।

सफाई कर्मचारी कोरोना वारियर्स के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। ऐसे योद्धाओं का पुष्पहारों से सम्मान कर हौसला बढ़ाना चाहिए।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर