किम जोंग उन की तस्वीरें, उत्तर कोरिया ने मौत की अफवाहों के बीच जारी की तस्वीरें, सब ठीक हे !
किम जोंग उन. उत्तर कोरिया के तानाशाह. पिछले कुछ सप्ताह से उनकी सेहत को लेकर अटकलें चल रही थीं. बताया गया था कि वे काफी बीमार हैं. उनकी मौत की अफवाहें भी उड़ी थीं. लेकिन उत्तर कोरिया की ओर से 2 मई को किम जोंग उन की तस्वीरें जारी की गईं. इन पर कोरिया सेंट्रल न्यूज एजेंसी यानी KCNA का लोगो लगा है. इनमें किम जोंग उन हंसते-खेलते नज़र आ रहे हैं. जारी की गई तस्वीरें एक फर्टिलाइजर प्लांट के उद्घाटन समारोह की बताई गई हैं.
KCNA की ओर से कहा गया कि किम ने एक मई को फीता काटकर प्लांट का उद्घाटन किया. यह प्लांट उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से 50 किलोमीटर दूर सुंचोन शहर में बनाया गया है. इस दौरान मौजूद लोगों ने उनके लिए जोरदार तालियां बजाई. लोगों ने खुश होकर उनका स्वागत किया और हुर्रे के नारे लगाए. बताया गया है कि उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों में से ज्यादातर सेना के अधिकारी और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता थे.
किम की बहन भी साथ में थीं
आगे बताया गया कि किम ने फर्टिलाइजर प्लांट पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि इस प्लांट की मदद से उत्तर कोरिया में कैमिकल इंडस्ट्री को विस्तार मिलेगा. साथ ही अन्न उत्पादन में भी फायदा मिलेगा. उनकी बहन किम यो जोंग भी मंच पर मौजूद थीं.
तस्वीरों में किम अपने साथियों से बात करते दिख रहे हैं. साथ ही वे प्लांट का दौरा भी करते नज़र आ रहे हैं. बता दें कि 11 अप्रैल के बाद पहली बार किम जोंग उन के सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने की खबर आई है. हालांकि समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि इन तस्वीरों की सत्यता का दावा नहीं किया जा सकता.
किम की सेहत को लेकर क्या बातें हो रही थीं?
अल जज़ीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम की सेहत को लेकर कयासबाज़ियां तब शुरू हुईं, जब वे 15 अप्रैल को अपने दादा और नॉर्थ कोरिया के फाउंडिंग फादर किम इल-संग के जन्मदिन पर नहीं दिखे. आमतौर पर किम जनता के सामने आते थे. कहा गया कि हार्ट सर्जरी हुई है. हालांकि तब इन दावों को नॉर्थ कोरिया ने ख़ारिज कर दिया. यह भी कहा गया कि कोरोना वायरस के मामलों के चलते किम जोंग उन सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आ रहे.
आभार : लल्लनटॉप
शक्ति