लॉकडाउन ने पत्तल दोने के व्यापारियों की तोड़ी कमर।
सीजन हुआ खत्म।
नागदा से संजय शर्मा की ख़बर।
लॉकडाउन खुलता भी है तो बारिश करेगी खेल खराब।
जहाँ एक ओर इस महामारी ने हर तबके के व्यापारी और छोटे तबके के व्यक्ति इस लॉकडाउन की भेंट चढ़ चुके हैं।
छोटे व्यापारी जैसे पत्तल और दोना व्यापारियों के 5 लाख तक का ऋण बैंकों और सरकारों को माफ कर देना चाहिए।
उनका पूरा सीजन शादी ब्याह लॉकडाउन की पूरी तरह भेंट चढ़ चुका है।
पूरा सीजन इनका मारा गया है और जब लॉकडाउन खुल भी जाता है ।शादी ब्याह नहीं होंगे और वे लोग अपनी लोन की किस्तों को टाइम्स से नहीं भर पाएंगे। सरकार को इन छोटे व्यापारीयों के लिए कुछ सोचना पड़ेगा नहीं तो इन व्यापारियों का मरण संभव है।
जब सरकार बड़े बड़े उद्योगपतियों का ऋण माफ कर सकती है तो इन छोटे व्यापारियों का क्यों नहीं।