कलेक्टर-एसपी एवं सीईओ ने नौसर खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण। परिवहन में तेजी लाने के दिए निर्देश।

कलेक्टर-एसपी एवं सीईओ ने नौसर खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण। परिवहन में तेजी लाने के दिए निर्देश।

हरदा। कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव द्वारा विभिन्न खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

नौसर खरीदी केंद्र के निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि केंद्र को 83 हज़ार क्विंटल गेहूं खरीदी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जो अधिक है।

कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को आस-पास के केंद्रों पर लक्ष्य स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

नायब तहसीलदार संदीप गौर ने बताया कि लक्ष्य स्थानांतरित करने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है। अब नौसर खरीदी केंद्र का लक्ष्य 55 हज़ार क्विंटल है। उन्होंने परिवहन की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

अधिकारियों द्वारा नौसर में मनरेगा के अंतर्गत सड़क एवं तालाब निर्माण के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने भुवनखेड़ी एवं अबगांव खुर्द खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा उपज का परिवहन तेजी से करने के निर्देश दिए।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर